Thursday 17 March 2016

Secret of success story in hindi सफलता का रहस्य

सफलता का रहस्य


एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा सफलता का रहस्य क्या है?
सुकरात ने उस लड़के से कहा - तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलना .वो मिले
.  सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा.और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुाँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया. लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. किर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही उसने तेज़ी से साँस ली
सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहा थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”
लड़के ने उत्तर ददया,”साँस लेना”
सुकरात ने कहा,” यह सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी बुरी  तरह से चाहोगे जितना की तुम साँस लेना चाहते थे तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.

दोस्तों हम कहते तो हैं की हमें सफलता चाहिए पर अपने दिल से पूछे की क्या उसके लिए हम उतना effort देते हैं जितना सच में देना चाहिए
अगर उतना effort देंगे तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

No comments:

Post a Comment