Monday 7 March 2016

How to have a good marriage life in hindi(अपनी शादी को कैसे सफल बनाये)

 

According to Hindustan Times कोल्कता में Divorce  2003 से 2011 में 350 % increase  हुए हैं और मुंबई में ये रेट दुगना है.
चलिए जानते हैं की कैसे अपनी शादी को Successful बनाए
Marriage हर किसी की लाइफ का एक बढ़ा decisionहोता है . हर लड़के लड़की के कई सपने होते हैं शादी को लेकर कुछ के सपने सच भी होते है और कुछ के सपने शादी के कुछ दिन बाद ही टूट जाते हैं.
और हालत इतने बिगड़ जाते हैं की शादी Divorce तक पहुंच जाती है.
दोस्तों जानते हैं कुछ Solution जो अपनी शादी को Successful बना सकती हैं

1.इस बात को accept करले  की दो different person  की सोच भी different होती है
दूसरे के डिसिशन को भी respect दें और कुछ काम दूसरे के मन के according भी कर ले.
दोस्तों किसी ने कहा भी है झुकता वही है जिसमे जान होती है , अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है.

हम ऑफिस में या अपनी वर्क लोकेशन पर बहुत से काम न मन होते हुए भी करते हैं क्यों की उसके लिए हमे पेमेंट मिलता है (for eg- आज बोस ने कुछ एक्स्ट्रा काम दे दिया ) क्या हमारे घर की peace उससे भी काम रेट की है जो हम अपने partner की ख़ुशी के लिए कुछ adjust नहीं कर सकते.

2. एक दूसरे की respect करें कभी भी सॉरी आर थैंक्स बोलने में देर न करे-अपनी गलतियों को accept करें और कोशिश करें वो गलती बार बार repeat न हो और अगर आपका  पार्टनर आपके लिए कुछ करें तो उसके लिए gratitude ज़रूर माने.

3. कभी भी अपने partner से taunt मरकर बात न करें-
अगर आपको अपने पार्टनर में कोई बात पसंद नहीं है तो उससे सीधे बात करें . किसी और से taunt मरकर आप उसे change नहीं कर सकते बल्कि आपके पार्टनर के मन  में आपके लिए एक resistance बन जाएगा

No comments:

Post a Comment