Saturday 5 March 2016

Miracles in life hindi story (जीवन में चमत्कार)

                                    

एक समय की बात है किसी गाव में रामकिशन नाम का एक व्यक्ति रहता था.उसके परिवार में उसकी पत्नी सावित्रीय  और एक बेटा  था. एक बार पति पत्नी खेत पर गए हुए थे. घर पर बेटा अकेला था तभी घर पर आग लग गई.जब सावित्रीय को ये पता चला तो वह दौड़ती हुई आई और जलते हुए घर में घुस गई अपने बेटे को बचाने .सबने सोच इतनी तेज़ आग से तो सावित्रीय का बाहर आना मुस्किल है . तभी सब देखते क्या है सावित्रीय अपने बेटे के साथ बाहर आ रही है.
जिस सावित्रीय को ज़रा सा जब रोटी सकते में हाथ जल जाता था वो जलन बहुत तकलीफ देती थी वो आज जलते हुए घर में से अपने बेटे को बचा लायी . अपने बेटे के प्यार में उसने miracle कर दिए. ये है human mind की powerजो बहुत बड़े miracle कर सकती है बस ज़रूरत है एक inspiring goal की
एक रॉकेट में जब आग लगी होती है तो वो अपने destination पर ही जाकर रुकता है.
इसी तरह जब हम कोई बढ़ा aim अपने सामने रखते हैं तो हमरी काम करने की ताकत कई गुना बढ़ जाती है .

No comments:

Post a Comment